रुडकी, नवम्बर 12 -- एआरटीओ प्रवर्तन के.के. पलड़िया ने बताया कि अभियान के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक ट्रक और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरलोड पाए गए, जबकि एक छोटा हाथी वाहन में मानकों से अधिक सामान लदा मिला। तीनों वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में जमा करा दिया गया। इसके अलावा टीम ने रुड़की के सोलानी नदी पुल, गोल चौराहा और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी वाहनों की जांच की। इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं था, कुछ चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाए गए, जबकि कई के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन दस्तावेज नहीं थे। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 चालानों पर जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ पलड़िया ने कहा कि ...