कानपुर, सितम्बर 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार गहलों रूरा का रहने वाला एक युवक ढाई सौ ग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह सोमवार देर रात शिवली कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रबल किशनपुर मैंथा में वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी बीच बिना नंबरप्लेट की बाइक से आ रहा रूरा थाना क्षेत्र के गहलो गांव निवासी मंयक बाजपेई पुत्र श्यामशरण बाजपेई पुलिस चेकिंग देखकर अचानक मुड़कर लौटने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने संदेह के आधार पर घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। तलाशी में उसके पास 250 ग्राम चरस बरामद हुई । शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । उससे पूछताछ व छानबीन क...