कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली के संगसियापुर गांव में बिजली के बिल व कनेक्शन की चेकिंग करने गई टीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी गई। कुंभी बिजलीघर के टीजीटू की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंभी बिजली घर पर तैनात टीजीटू मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी टीम के साथ संगसियापुर गांव में बिजली के बिल व कनेक्शन चेकिंग के लिये गये थे। इस पर गांव के ही कोमल पुत्र मनोज कुमार,सुघर पुत्र मनोज व राधा किशन पुत्र देवीदयाल ने उन्हें बिल चेकिंग करने से मना कर दिया। कारण पूछने पर इन लोगों ने गाली-गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने केसाथ ही गांव आने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरकारी कामकाज में बाधा व धमकी देने का मुकदमा द...