फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान लगातार सख्त होता जा रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन चलाए अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीम में 14 घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी लोग अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। अभियान संपन्न होने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यह अभियान अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहर के हाई लाइन लोस क्षेत्रों में बिजली चोरों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे दिन विद्युत विभाग की टीमों ने चयनित फीडरों पर कार्रवाई करते हुए 14 मकानों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी उपभोक्ता अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोर...