संभल, अप्रैल 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर चितौरी में बिजली चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ एक परिवार ने अभद्रता कर संविदा लाइनमैन के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। काफी देर तक हंगामे का महौल बना रहा। सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं एसडीओं ने पूरी घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। गर्मी में बढ़ते ओवरलोड को लेकर शहर में विद्युत विभाग और विजिलेंस विभाग की टीम रोजना रात को चेकिंग अभियान चला रहीं है। सोमवार की रात 10 बजे एसडीओ अजय चौरासिया जेई वरूण कुमार विजलेंस विभाग की टीम गांव अकबरपुर चितौरी में चेकिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान एक मकान की छत पर चेकिंग करने गए संविदा लाइनमैन योगेश कुमार के साथ उस मकान में रहने वाले लोगों ने गाली गलौज व मारपीट कर दी। साथ ही उसका मोबाइल छीन कर ला...