बदायूं, फरवरी 16 -- बकाया बिल वसूली व बिजली चोरी रोकने के लिए शनिवार को विद्युत निगम की टीम द्वारा नगर के मोहल्ला चाहशीरी व मिर्धाटोला में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने चेकिंग अभियान का विरोध करते हुए टीम को घेर लिया और टीम के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद लोगों ने टीम को दौड़ा दिया। टीम में शामिल कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां भाग निकले और उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। एसडीओ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को नगर के मोहल्ला चाहशीरी व मिर्धाटोला में चेकिंग करने पहुंची विद्युत निगम की टीम पर मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि टीम को देखते ही मोहल्ले के लोग एकत्र हुए और टीम को घेर कर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। टीम ने जब इसका विरोध किया तो लोगो...