लखनऊ, अगस्त 13 -- तालकटोरा स्थित बालाजी मंदिर के पास विपरीत दिशा में फर्राटा भर रही कार को महिला सिपाही ने रोकने का प्रयास किया। इस पर कार सवार बैरियर के पास खड़ी सिपाही की स्कूटी को टक्कर मारकर भाग निकला। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर तालकटोरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार नंबर के आधार पर कार ड्राइवर की तलाश कर रही है। तालकटोरा थाने में तैनात सिपाही अंजली के मुताबिक बीती आठ जुलाई को वह बालाजी मंदिर के पास बैरियर ड्यूटी पर तैनात थीं। देर शाम विपरीत दिशा में एक तेज रफ्तार कार आती नजर आई। उन्होंने कार ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो वह उनकी स्कूटी में टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर से उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक सोमवार को मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...