देहरादून, मई 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चेकिंग में रोकने इशारा किया तो स्कूटर चालक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। आरोपी स्कूटर पर तीन युवा सफर कर रहे थे। हादसे में सिपाही का पैर फ्रेक्चर हो और जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया। नंबर के आधार पर आरोपी स्कूटर चालक के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आराघर चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह की ओर से केस दर्ज किया गया है। बताया कि सोमवार शाम करीब सवा सात बजे वह पुलिस टीम संग आराघर टी जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक स्कूटर पर तीन युवक बैठकर आ रहे थे। सिपाही जगवीर सिंह ने स्कूटर को रोकने का इशारा किया। आरोप है कि इस दौरान स्कूटर चालक ने स्पीड बढ़ा दी। वह सिपाही जगवीर सिंह को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। जगवीर सिंह को कोरोने...