वैशाली, अक्टूबर 24 -- बिहार के वैशाली जिले में उस वक्त हंगामा हो गया। जब वाहन चेकिंग के दौरान कार रोकने पर दंपति पुलिसवालों से ही भिड़ गए। इस दौरान पुलिसकर्मियो से गाली-गलौज, बदसलूकी और हाथापाई की। इस सड़क पर बवाल मच गया। सीआरपीएफ के जवानों ने भी दंपति को रोकने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं माने और उनसे भी भिड़ गए। CRPF जवान की पिटाई कर दी। जिसके बाद जवानों ने लाठचार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में दारोगा, उसकी पत्नी और बेटा था। लाठीचार्ज में दारोगा और बेटा घायल हुआ है। इस दौरान दोनों ने भी जवानों पर हमला किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश में पुलिस चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान हंगामा हुआ। यह भी प...