हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल में हाईवे पर आयरिस पुल के पास चार युवकों ने बाइक के कागज चेक करने के बहाने व्यापारी की बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आशीष वाधवा पुत्र सुनील कुमार निवासी हरिहर इन्कलेव पहाड़ी बाजार ने बताया कि वह एक जुलाई को भूपतवाला से अपने घर कनखल आ रहे थे। हाईवे पर आयरिस पुल के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और बाइक साइड लगाकर कागज दिखाने के लिए बोला। आशीष ने अपनी बाइक के कागज निकाले, इतने में दो युवक आशीष की बाइक पर बैठे और बाकी दो युवक बिना नंबर की स्कूटी पर बैठकर कहने लगे कि बाइक को कनखल थाने ले जा रहे हैं। आशीष को भी थाने आने के लिए बोल दिया। आशीष कनखल थाने पहुंचे तो वहां न तो युवक थे और न...