बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में भूड चौराहे पर वाहन चेकिंग किए जाने से नाराज एक गाड़ी के चालक ने हैड कांस्टेबल से अभद्रता शुरू कर दी। हैड कांस्टेबल के विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने पर उतारू हो गया। हैड कांस्टेबल की सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। जिलेभर में एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जाती है। यातायात पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल राहुल कुमार ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि रविवार को उनकी ड्यूटी भूड़ चौराहे पर लगी हुई थी। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक गाड़ी को रोककर उसकी जांच करने लगे। आरोप है कि इस पर गाड़ी का चालक भड़क गया और हैड कांस्टेबल राहुल कुमार से अभद्रत...