चंदौली, दिसम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में बीते बुधवार की सुबह से लेकर देर शाम तक बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जंक्शन सहित सभी स्टेशनों और गुजरने वाली ट्रेनों में चलटिकट परीक्षक आरपीएफ के सहयोग से बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ किया। इसमें 1300 बेटिकट यात्री पकड़े गये। इनसे चलटिकट परीक्षकों ने सवा सात लाख जुर्माना किया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन के निर्देश पर बीते बुधवार की सुबह आठ बजे से देश शाम आठ बजे तक पीडीडीयू रेलमंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें तीन दर्जन की संख्या में चलटिकट परीक्षक और दर्जनभर से अधिक आरपीएफ के जवान शामिल रहे। अभियान के दौरान पीडीडीयू रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों और गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग के दौरान 1300 बेटिकट यात्री ...