हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी से बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नापोखुर्द निवासी जागरनाथ मुण्डा उर्फ जालेश्वर उर्फ जिरूवा उर्फ मोटका पिता मुनेश्वर मुण्डा के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की संगठित अपराधिक गिरोह के जगरनाथ मुण्डा उर्फ जालेश्वर उर्फ जिरुवा उर्फ मोटका ने उरीमारी क्षेत्र के कोलियरी के कम्पनीयों में रेकी करने एवं कम्पनियों के मैनेजरों को रंगदारी मांगने के लिए क्षेत्र उरीमारी कोलयरी क्षेत्र में जा रहे थे। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव के नेतृत्व में प्रभारी, उरीमारी के साथ एक टीम का गठन क...