देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। चेकिंग के दौरान सदर रेलवे स्टेशन पर उस समय बवाल हो गया, जब सीओ सिटी व असम राइफल्स के जवान के बीच विवाद हो गया। जवान के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आ गए। जिसके बाद सीओ सिटी बैकफुट पर आ गए और कोतवाली से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा। इसके बाद जवान समेत दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हिरासत में ले लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के चिलौना निवासी विकास कुमार प्रजापति असम राइफल्स में तैनात हैं। इन दिनों वह अपने घर आए हुए हैं। रविवार की रात वह किसी को रेलवे स्टेशन से रिसीव करने के लिए गए थे। परिसर में गाड़ी खड़ा कर वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने लगे। इस बीच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी चेकिंग करते हुए पहुं...