लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ। आशियाना पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक शातिर को गिरफ्तार कर चोरी की गईं पांच बाइकें बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी मूलत: बिहार का रहने वाला है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि किला चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक शातिर को पकड़ा गया। उसकी पहचान बिहार के बेगुसरांय बरौनी चेरिया बरियापुर व हालपता लखनऊ के आशियाना सेक्टर-आई एलपीएस स्कूल के पास निवासी राजेश साहू के रूप हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...