शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- बुधवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान खुटार बंडा रोड फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध कार पुलिसकर्मियों द्वारा रोकी गई। जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार के कोई भी कागजात सही ना पाए जाने पर उसे चीज कर दिया कर दिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें एक तमंचा बरामद हुआ व उत्तर प्रदेश सचिवालय लिखा हुआ हुआ था जिसे पुलिस ने कार को सीज कर चालक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश सचिवालय लिखा हुआ था। जांच के दौरान कार के अंदर एक तमंचा बरामद हुआ है।जिस पर कार को सीज कर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...