मुरादाबाद, जून 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मंगावाला के नजदीक चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर एक आरोपी ने फायर कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी को तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्राम मंगावाला मार्ग पर नचना की पुलिया के पास उप निरीक्षक ब्रजकिशोर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताया कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति तेजी से आते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया। आरोप है इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया और इसी दौरान हड़बड़ी में आरोपियों की मोटरसाइकिल गिर गई। इस मामले में दौलपुर निवासी अजीम उसके भाई अतीक और गांव के ही इ...