हापुड़, जून 24 -- क्षेत्र में नयाबांस नहर पटरी के पास मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकडऩे की कोशिश की, जिस पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, आरोपी के पास से अवैध असलाह समेत एक बाइक बरामद हुई है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि सिंभावली थानाध्यक्ष सुमित तोमर अपनी टीम के साथ मंगलवार की शाम को कानून व्यवस्था सुगम बनाए रखने के मकसद से नयाबांस नहर पटरी के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की और गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान रिजवान उर्फ कांचू पुत्र रफीक निवासी पलवाड़ा थाना...