सहारनपुर, नवम्बर 30 -- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली देहात पुलिस बड़गांव रोड बायपास पर ढमोला नदी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर गुजर रहा है। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक को कच्चे रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगा, लेकिन रेत अधिक होने के कारण वाहन फिसल गया। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश तालिब उर्फ़ मंडा न...