बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खानपुर। क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी गैंगस्टर में निरुद्ध है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध घूम रहे थे। पुलिस को देख कर युवकों ने भागने का प्रयास किया। युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। युवकों की पहचान मनियाटीकरी निवासी शिवा व प्रवीण के रूप में हुई। आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से अवैध छुरा भी बरामद हुआ है। दोनों शातिर चोर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...