लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर, संवाददाता धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने भाग रहे बदमाशों की घेरा बंदी की। इसमें एक को दबोच लिया गया। बाकी उसके साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। धौरहरा पुलिस शुक्रवार की देर शाम इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से दो बाइक सवार चार संदिग्ध लोग निकले। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की। लेकिन वह मौके से भागने लगे, पुलिस ने उनको दौड़ाया। तो एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीओ की अगुवाई में काम्बिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है...