कानपुर, नवम्बर 1 -- शिवली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक किशोर सहित दो शातिरों को चोरी करने के सामान व एक तमंचा व दो कारतूसों के साथ दबोच लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने बन्नापुर शिवली के एक स्कूल से चोरी की गई एलईडी, गैस सिलेंडर, यूपीएस सहित भारी मात्रा में सामान बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का माल बरामद होने व शस्त्र अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालन कर दिया। शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह शुक्रवार रात में रूरा-शिवली मार्ग पर गश्त कर रहे थे। केशरी नेवादा नहर पुल के पास बाइक सवार अरशदपुर निवासी रामसजीवन पुत्र दर्शनलाल व एक किशोर बइक स्टार्ट करते मिले। संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो राम सजीवन के पास से एक तमंचा व दो कारतूस मिले, जबकि उनके झोले में चोरी करने का सामान एक अदद पाइप रिंच, द...