रुडकी, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को दो अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक 12 बोर की बंदूक बरामद की। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि शनिवार देर शाम कस्बे से आगे ग्राम झबरेडी मार्ग पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ दूरी पर तेजी से जाता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर वह दूसरी दिशा में भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सागर पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्...