बस्ती, मई 9 -- बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र की माझा खुर्द पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग में जुटे दरोगा को एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने ठोकर मार दी। चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश तिवारी वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रहे बुलेट सवार दो किशोरों को चौकी इंचार्ज ने रोकना चाहा। आरोप है कि बुलेट नहीं रोकी और दरोगा की वर्दी वाहन में फंस गई, जिससे वह सड़क पर बुलेट के साथ घिसटते रहे। हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है। भागने की फिराक में बाइक किशोरों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल दरोगा को अंबेडकरनगर जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दरोगा का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेशचंद्र चौधरी ने बताया कि बुलेट कब्...