संभल, मई 15 -- बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के हनुमानगढ़ी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन विद्युत चोरी के मामले पकड़े और बकाया के चलते छह बिजली कनेक्शन काटे गए। बुधवार को उच्च अधिकारियों के आदेश पर प्रवर्तन दल के बरुण कुमार अवर अभियंता हनुमानगढ़ी, विकास कुमार अवर अभियंता प्रवर्तन दल तथा लाइन स्टाफ के साथ घरेलू विद्युत चेकिंग अभियान सुबह 9:30 बजे से हनुमानगढ़ी उपकेंद्र से मोहल्ला हनुमानगढ़ी, मोहल्ला बिसौली गेट, चंदौसी शहर में चलाया गया। चेकिंग के दौरान तीन विद्युत चोरी के मामले पकड़ गए। यहां कटिया डालकर तथा इनकमिंग केवल में कट लगाकर तथा पोल से अलग से केबिल डालकर विद्युत चोरी करते पाए गए। साथ ही इस अभियान के तहत 26 घरों को चेक किया गया। जिसमें की 6 लोगों की लाइन बकाए पर कटवाई गई। जो विद्युत चोरी में लिप्त थे उनके खिलाफ विद्युत ...