गंगापार, मार्च 5 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। भोलानाथ रामसुख इंटर मीडिएट कॉलेज में विज्ञान की परीक्षा के दौरान पकड़े गए नौ फर्जी कक्ष निरीक्षकों का बुधवार को पुलिस ने चालान कर दिया। इस बीच शिक्षा विभाग ने कॉलेज की परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए नए शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में केंद्र पर तैनाती की है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जांच के बाद मंगलवार देर रात बाह्य व्यवस्थापक संजय सिंह तथा शिक्षक सलाहुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने मऊआइमा थाने में फर्जी कक्ष निरीक्षक अमित कुमार पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी मऊदोस्तपुर, अरविन्द कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद जोगापुर, सुप्रीम सिंह पुत्र राम कैलाश कटवाता जलालपुर, विवेक कुमार पुत्र रूपचन्द्र निवासी मूल्हापुर नई बाजार, रंजीत कुमार पुत्र रामअधार ग्राम कटवाता जलालपुर, पवन कुमार पुत्र राम किशुन म...