हापुड़, मार्च 19 -- एसपी के दिशा निर्देश पर धौलाना पुलिस ने अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें मुखबिर की सूचना पर धौलाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया । जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह के दिशा निर्देश पर अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी खुशी पुत्र शाहिद और बिलाल पुत्र युसूफ निवासी मोहल्ला कुशालिया बब्बलगाढी ग्राम कल्लूगढी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद केस दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...