मैनपुरी, नवम्बर 6 -- सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम एक वीडियो तेजी से वायरल होते ही मैनपुरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए। वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक सवार युवकों की बीच सड़क पर पिटाई करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी युवकों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन पुलिस वाहन में बिठाते भी नजर आता है। घटना सामने आते ही लोगों ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो किशनी क्षेत्र के कुसमरा नगर स्थित यादव नगर चौराहे का बताया गया है। बुधवार की शाम करीब पांच बजे कुसमरा पुलिस टीम द्वारा उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट के पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रोककर गाली-गल...