बागपत, जनवरी 28 -- पुरा महादेव मंदिर तिराहे पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ कार सवारों ने मारपीट की और पुलिस कर्मियों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। सिपाही की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, कार सवार एडीएम के पेशकार ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीएम से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र के पुरामहादेव मंदिर तिराहे पर शनिवार की रात डॉयल-112 पीआरवी के पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। सिपाही दीपक ने बताया कि वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहा था। तभी वहां एक कार आई, तो उन्होंने उसे रूकवा लिया। जिसके बाद कार सवार युवक ने उसे धमकाया कि तूने गाड़ी क्यो रोकी। उसने कहा कि चेकिंग करनी है, तो कार सवार ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। धमकी दी कि तेरी वर...