उरई, दिसम्बर 8 -- कालपी। संवाददाता स्थानीय नगर के कई मोहल्ले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन तथा खुफिया विभाग के द्वारा संदिग्धों की पहचान तथा सत्यापन का अभियान चलाया गया। इस दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित किए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुरूप कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, एसएसआई उदय प्रताप सिंह , चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक इंद्रमणि चौधरी, पुलिस एवं खुफिया विभाग के कर्मचारियों के साथ नगर के रामचबूतरा, रावगंज, स्टेशन आदि स्थानों में घूम-घूम कर संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान अधिकारियों ने नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अगर किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। पुलिस कर्मचारियों ने उक्त स्थान में रहने वाले नागरिकों का सत्यापन किया। प्रभ...