लखनऊ, फरवरी 6 -- - परिवहन आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने शुरू की तैयारी - आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन और पीटीओ की गाड़ियों में जीपीएस लगाए जाएंगे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग के चेकिंग टीम की गाड़ियों को जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से लैस करने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। जीपीएस लगाने के पीछे मकसद यह है कि अफसरों के फील्ड पर न जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जब गाड़ी में जीपीएस लग जाएगा तो ड्यूटी के दौरान प्रवर्तन दस्तों की पोजीशन पता चल सकेगी। इससे चेकिंग अधिकारियों को भी डर रहेगा कि अगर चेकिंग में लापरवाही बरती तो कार्रवाई तय है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रवर्तन दस्तों के अधिकारियों को इंटरसेप्टर समेत कई तरह के वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद अधिकारी...