बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वन दरोगा को जानमाल की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। वन दरोगा हर्रैया रेंज अभिषेक त्रिपाठी ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि विपक्षियों ने चेकिंग के दौरान गत 22 सितंबर को उन्हें अपशब्द कहा और धक्का देकर गिरा दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भगवानदीन वर्मा, आशीष वर्मा, विवेक शर्मा व तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...