शामली, फरवरी 7 -- क्षेत्र की नई बस्ती में बिजली चोरी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग करने गई टीम ने एक व्यक्ति की कच्ची दीवार पर कुद कर छत का मलबा गिरा दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे की नई बस्ती निवासी इस्लाम ने बताया कि गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम बिजली चोरी करने के शक में पड़ोस की एक विधवा महिला के मकान पर छापेमारी करने के लिए गई थी। आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम छत के रास्ते विधवा के मकान में जाने का प्रयास कर रही थी तभी विद्युत विभाग की टीम ने पीड़ित की छत पर कूद कर सीमेंट की दीवार से बनी छत तोड़ दी और मलबा गिरा दिया। विद्युत विभाग की टीम पीड़ित की छत तोड़कर मौके से फरार हो गई। विद्युत टीम के द्वारा किए गए कारनामे से पीड़ित का परिवार चोटिल होने से बाल-बाल बच गया।पीड़ित का कहना है कि विद्युत ...