संतकबीरनगर, मई 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विद्युत उपकेंद्र हरिहरपुर से संचालित महुलियहवा और नगर पंचायत हरिहरपुर में एसडीओ और जेई के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 55 घरों के कनेक्शन काटे गए। जबकि दो के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। पांच का लोड बढ़ाया गया। इसकी भनक लगते ही बकायेदारों में हड़कम्प मच गया। सब स्टेशन हरिहरपुर में तैनात अवर अभियंता सुनील यादव, अधिशाषी अभियंता मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में विद्युत कर्मी अजित कुमार जायसवाल आदि के साथ ग्राम महुलिहवा पहुंचे। डोर टू डोर कनेक्शन की जांच की। 22 बड़े बकायेदार लोगों के घरों की बत्ती गुल की गई। इसी तरह नगर पंचायत हरिहरपुर में 33 कनेक्शन काटे गए। अवैध तरीके से बिजली प्रयोग करते पाए जाने पर दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। पांच लोगों का ...