अयोध्या, जनवरी 23 -- अयोध्या। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गुलाबचंद्र और यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े 21 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा बिना पंजीकरण मालवाहन, ओवरलोड, फर् गलत नम्बर प्लेट व हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे 28 वाहनों का चालान तथा चार वाहन सीज किए गए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया और नियमों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...