चंदौली, मई 27 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा सहित क्षेत्र में सोमवार को बिजलीं विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया न मिलने पर आधा दर्जन गांवो में 35 उपभोक्ताओं के कामर्शियल कनेक्शन काटे। इसके साथ ही 40 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। बिजलीं विभाग की चेकिंग से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। बिजलीं विभाग की ओर से सोमवार को दिनदासपुर, नोनार,अम्बाचक और महगांव गांवो में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कामर्शियल के बड़े बकाएदारों का 35 कनेक्शन काटा गया। इसके साथ ही 40 हजार रुपये की राजस्व की वसूली की गई। उपभोक्ताओं का कहना था मनमाने तरीके से कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली विभाग को बिल समय से चाहिए। रोस्टर के अनुसार लाइट भी नही दी जा रही है। विभाग को इस दौरान लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने कहा कि जिसका दो से ती...