अंबेडकर नगर, नवम्बर 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यातायात माह नवंबर के 20वें दिन भी जिले की पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान चेकिंग अभियान में बड़े पैमाने पर वाहनों का चालान किया गया। साथ ही जागरूकता से सम्बंधित पंपलेट का वितरण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। पुलिस कर्मियों ने थानावार बिना हेलमेट, तीन सवारी, सीटबेल्ट, नशे में वाहन चलाना, मालवाहक वाहनों पर बैठी सवारियों के विरुद्ध अभियान चलाया। विशेष चेकिंग अभियान चलाकर आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। अभियान में तीन सवारी, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर चालान की कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव ने बताया कि गुरुवार को 310 वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात माह में अब तक 7278 वाहनों का चालान किया जा चुका है, ...