फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- शहर में बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ चलाए गए बड़े अभियान के तहत 23 घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधीक्षण अभियंता मागेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से अलग-अलग स्थानों बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में उन्होंने तत्काल ही एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र, इंडस्ट्रियल एरिया, सुहागनगर, गांधी पार्क एवं सुहागनगर विद्युत उपकेंद्र के सभी उपखंड अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी के तहत सुबह के समय चलाए गए अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 23 घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। अभियान संपन्न होने के बाद उपखंड अधिकारियों ने इसकी सूचना मुख्य कार्यालय को दी। बाद में सभी बिजली चोरों के खिलाफ विभागीय ...