बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहे पर रविवार को यातायात सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की गई। परिवहन विभाग ने सौ से अधिक बाइक और चार पहिया वाहनों का चालान किया। यातायात विभाग के टीआई संजय मिश्रा ने दोपहर करीब दो बजे से कस्बे में चेकिंग अभियान शुरू कराया। इसके बाद वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्मों को हटवाया गया। कई बाइक सवारों ने हेलमेट गाड़ी में टांग रखे थे, जिन्हें टीआई संजय मिश्रा ने अपने हाथों से हेलमेट पहनाया। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर टीआई संजय मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, सर्वेश, अवधेश कुमार, ट्रैफिक कांस्टेबल सुरजीत, बृजकिशोर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...