रुडकी, दिसम्बर 20 -- एआरटीओ प्रवर्तन की ओर से शनिवार को केंद्रीय विद्यालय के आसपास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर सात वाहन सीज किए गए, जबकि 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ की टीम ने इंटरसेप्टर वाहन और बाइक स्क्वॉड टीम के साथ केंदीय विद्यालय के आसपास वाहनों की चेकिंग शुरू की। अभियान के दौरान तीन ऐसे गंभीर मामले सामने आए, जिनमें नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाए जा रहे थे। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित वाहनों को सीज कर दिया गया और प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना वैध परमिट के वाणिज्यिक रूप से संचालित हो रहे चार टैक्सी वाहनों को भी जब्त किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन केके पलड़िया ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौ...