जहानाबाद, फरवरी 18 -- काको, निज संवाददाता बिजली विभाग इन दिनों अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को जेई नवीन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के बेम्बई तथा मुबारकपुर गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दोनों गांवों से करीब आधा दर्जन लोग अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गए जिन पर कुल 113908 रुपए का जुर्माना करते हुए सभी लोगों पर पाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस मामले में जेई ने बताया कि मुबारकपुर गांव निवासी दौलती देवी पर 26940, कल्लू यादव पर 15370, वृंदा यादव पर 5605, मृत्युंजय कुमार पर 19151, धर्मेंद्र यादव पर 28111 तथा बेम्बई गांव निवासी बाबूचंद प्रसाद पर 18731 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...