रांची, सितम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। तुपुदाना ओपी पुलिस ने पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार दो अपराधियों को शुक्रवार को होटवार जेल भेज दिया। अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल बस्ती का नितेश केरकेट्टा और लापुंग के वरटोली का लुकस होरो शामिल है। लुकस के विरूद्ध लापुंग और नितेश के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज है। दोनों को तुपुदाना ओपी की गश्ती टीम ने रांची-खूंटी मार्ग पर तुपुदाना के 12 माइल के पास से गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया था, जब दोनों बाइक से खूंटी की ओर से आ रहे थे। वाहन जांच के क्रम में इनके पास से देसी पिस्तौल, दो गोली और मोबाइल बरामद हुआ। इनके पास से मिली बाइक के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी में ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो, दारोगा राकेश कुमार, शशिकांत कुमार, जमादार योगेंद्र प्रसाद,...