मैनपुरी, मई 14 -- थाना पुलिस ने कस्बा की विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। वहीं अलार्म सिस्टम को भी परखा। जो लोग बैंकों के समीप घूमते मिले उनसे पूछताछ की गई और हिदायत दी गई। एसपी के निर्देश पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ दिहुली, नवाटेढ़ा स्थित बैंकों व एटीएम की चेकिंग की। बैंक के पास खड़े संदिग्धों की चेकिंग की गई। बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरा व अलार्म आदि को चेक किया गया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा बैंकों के समीप होती हैं। बैंकों में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, उसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...