हरिद्वार, मई 12 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने 11 मई को आर्य नगर चौक पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के लिए एक सघन अभियान चलाया। 28 चालान मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत किए गए, इनसे कुल 16,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही 10 चालान पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत किए गए। इनमें 2,500 का संयोजन शुल्क लिया गया और दो बाइकें जब्त की गईं। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक रविंद्र जोशी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...