बोकारो, अगस्त 19 -- तेनुघाट। तेनुघाट में दस्तावेज नवीस संघ ने 13 अगस्त से जमीन रजिस्ट्री का कार्य बंद करने का आवेदन डीसी, एसडीओ व अन्य विभाग को दिया है। संघ के अध्यक्ष रणधीर सिन्हा, सचिव सकुर अंसारी एवं उपाध्यक्ष पंकज कुमार पाठक ने बताया कि संघ की मांग है कि सरकार द्वारा उपलब्ध चेकलिस्ट के आधार पर जमीन रजिस्ट्री की जाय। आरोप है कि चेकलिस्ट के आधार पर रजिस्टार रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। वहीं रजिस्टार रितु रंजन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के तहत ही कार्य कर रहे हैं। किसी के दबाव एवं नियम के विरुद्ध कोई भी जमीन का रजिस्ट्री कार्य नहीं हो सकेगा। यह भी कहा कि लाइसेंसधारी डीड राइटर ही जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कार्य कार्यालय में करेंगे। संघ के लोग रजिस्ट्री संबंधित कार्य से अपने आपको अलग रख रहे हैं, इसकी कोई...