गया, मई 20 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट सूर्यमंडल के समीप से पुलिस ने एक प्रतिबंधित मछली लदा ट्रक जब्त किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर इलाके से आ रहे एक प्रतिबंधित मछली लदे ट्रक को जांच के लिए रुकवाया गया। जांच के दौरान मामला संदिग्ध पाए जाने के बाद इसकी सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी को दी गई। संबंधित मामले में मत्स्य पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...