गोपालगंज, जुलाई 23 -- कुचायकोट। बलथरी चेकपोस्ट स्थित पुलिस पिकेट पर बुधवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से लाई जा रही लगभग 15 लाख रुपए मूल्य की सागवान की लकड़ी बरामद की । मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक समेत दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के लतवा गांव निवासी नासिर और सलमान के शामिल हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार ट्रक को रोककर जब जांच की गई तो उसमें रखी गई लकड़ी के कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम को सूचना देकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...