मधुबनी, मई 7 -- हरलाखी, एक संवाददाता। आतंक के खिलाफ भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान के साथ साथ नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स ने भी चौकसी बढ़ा दी है। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश के खिलाफ अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धड़पकड़, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की पहचान करने और राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने के लिए एसएसबी जवान अलर्ट मोड में हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश में सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। एसएसबी जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। दोनों देशों के आने जाने वाले मार्गों एवं चेकपोस्ट पोस्ट पर एसएसबी द्वारा सघन तलाशी व जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। दोनों देश आने जाने वाले लोग...