बलिया, जनवरी 23 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध खनन और उसके परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से गठित कार्यबल की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें अवैध खनन, ओवरलोडिंग और फर्जी नंबर प्लेट के जरिए खनिज परिवहन के मामलों पर चर्चा की गई। डीएम मंगला प्रसाद सिंह को बताया गया कि भरौली गोलंबर से प्रतिदिन लगभग 800 से अधिक ट्रक गुजरते हैं। इनमें से कई ट्रक नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर, कपड़ा से ढंककर या नंबर प्लेट बदलकर चेकिंग से बच निकलते हैं। इस पर डीएम ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रकों की नंबर प्लेट सावधानीपूर्वक जांचने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित कर्मचारियों का वेतन रोकने की सख्त चेतावनी भी दी। डीएम ने आरटीओ को इस पूरे प्रकरण की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मांझी घाट से प्रतिदि...