पलामू, मई 14 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर शराब पिकर वाहन चलाने वाले चालकों एवं ट्रिपल बाइक सवार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। चेकपोस्ट पर बुधवार को ट्रिपल सवार दो बाइक को जब्त किया गया है। शराब मापक यंत्र से चालकों का जांच किया जा रहा है एवं शराब पिकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ-ही ट्रिपल सवार बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने के कारण आये दिन एनएच पर दुर्घटना हो रही है जिसके कारण चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ा दिया गया है, लगन का माहौल है जिसके कारण रोड में वाहनों का परिचालन भी बढ़ा है। व...